Spread the love


गदरपुर । राष्ट्रीय राजमार्ग 74 हाईवे पर दोराहा से पूर्व स्थित गैट इंस्टीट्यूट कॉलेज परिसर में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समाजसेवी हरिंदर सिंह लाडी एवं उनके परिवार की ओर से सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 51 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे जिन्हें घरेलू घर गृहस्थी का सामान उपहार स्वरूप प्रदान किया गया । इस दौरान पंजाबी नृत्य, छोलिया नृत्य सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए । समारोह में कई राज्यों से पहुंचे राजनीतिक व सामाजिक जनप्रतिनिधियों ने बर वधू का आशीर्वाद देकर उनके खुशहाल जीवन की कामना की । रविवार को आयोजित सर्व धर्म सामूहिक विवाह समारोह में कई समुदाय के दूल्हा दुल्हन सज धजकर परिवारों के साथ विवाह मंडप स्थल पहुंचे जिनका ढोल नगाड़ों, गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया । विभिन्न रीति रिवाजों के अनुसार विवाह संपन्न कराए गए ।एक मंच पर सभी समुदाय के जोड़ों को राजनीतिक नेताओं ने आशीर्वाद प्रदान कर उनके खुशहाल जीवन की कामना की। कार्यक्रम संचालन विधायक संजीव आर्य और डॉक्टर नरेंद्र खत्री ने किया । कांग्रेस महामंत्री गुरदीप सिंह सप्पल और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा सर्व धर्म विवाह समारोह का आयोजन कर कांग्रेस सबको एक सूत्र में पिरो रही है । कांग्रेस प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा, सर्वधर्म विवाह समारोह के आयोजन से सामाजिक एकता को बल मिलता है । पंजाब के सांसद गुरजीत सिंह ओजला ने कहा, ऐसे आयोजन सर्व समाज को एकजुट होने के लिए प्रेरित करते हैं। अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने हरेंद्र सिंह लाडी को कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रदान कीं । कार्यक्रम आयोजक हरेंद्र सिंह लाडी और कार्यक्रम डायरेक्टर लाल बादशाह उर्फ लाल मोहम्मद ने बताया कि इस अवसर पर वैदिक रीति से 24 जोड़ों के विवाह पंडित गौरव मिश्रा और पंडित सचिन त्रिपाठी ने संपन्न कराए। काजी मोहम्मद सलीम और काजी अजीज अहमद द्वारा मुस्लिम रीति से पांच जोड़ों को निकाह कबूल करवाया । नयागांव स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में ग्रंथी भाई पवनप्रीत सिंह ,रागी अमरजीत सिंह, प्रभजीत सिंह और जगदीश सिंह द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की परिक्रमा में 22 जोड़ों के आनंद कॉरज संपन्न कराए गए।
अन्य गणमान्यों में अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा, कांग्रेस महामंत्री गुरदीप सिंह सप्पल, श्री अमृतसर सांसद गुरदीप सिंह ओला, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, उप नेता भुवन चंद कापड़ी,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह माहरा ,पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ,प्रदेश प्रभारी सुरेंद्र शर्मा , पालिकाध्यक्ष गुरजीत सिंह गित्ते, विधायक गोपाल सिंह, रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठकराल,खेमपुर जिला पंचायत सदस्य कुमारी सुमन सिंह ज़कीउल्लाह खां, सतजीत सिंह गुलाटी, रामबिलास शाह सहित मंचासीन लोगों के अलावा सैकड़ो लोग शामिल रहे । सैकड़ो लोगों के लिए आयोजकों द्वारा भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।

You cannot copy content of this page