

गदरपुर। शिव मंदिर रामलीला कमेटी में रामलीला के दौरान हनुमान जी का आगमन,श्री राम सुग्रीव मित्रता और बाली वध का शानदार मंचन किया गया इससे पूर्व महात्मा जटायू का रावण से युद्ध और सीता के अपहरण की सूचना राम लक्ष्मण को दिए जाने तथा महात्मा जटायु के निधन पर उसका दाह संस्कार किया जाना मंचित किया गया।हनुमान की भूमिका में विजय कालड़ा ,सुग्रीव की भूमिका में ध्रुव चावला ,बाली की भूमिका में कृष्णा दुबे द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया । मंचन के दौरान ग्राम सभा लखनऊ के पूर्व प्रधान रविंद्र सिंह और ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख कवलजीत कौर को कमेटी अध्यक्ष जयकिशन और उनके सहयोगियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।








