
हल्द्वानी से आई सतर्कता टीम ने की छापामारी
गदरपुर । विद्युत विभाग की टीम द्वारा बिजली चोरी कर रहे आधा दर्जन लोगों पर मुकद्दमा दर्ज करवा कर कार्रवाई की मांग की गई है । हल्द्वानी से पहुंची विद्युत विभाग की सतर्कता टीम के साथ विद्युत कर्मचारियों ने छापामारी करते हुए लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया है जिनमें बाबी गूलरभोज रोड, राजेश अरोरा प्रीत विहार , बल्देवराज रामजी कालोनी,रामलाल रामजी कालोनी,मंगत बत्रा रामजी कालोनी,आशा रानी विहार कालोनी शामिल हैं । उपखंड अधिकारी संजय चौहान ने बताया कि बिजली चोरी की घटनाओं में वृद्धि होने से विद्युत विभाग की टीम द्वारा अक्सर छापेमारी की जाती है जिनमें से लोगों को चेतावनी तथा मुकदमा दर्ज करवा कर विद्युत चोरी को रोकना ही उनका उद्देश्य है। टीम में सहायक अभियंता सतर्कता पुनीत कुमार,अवर अभियंता सतर्कता श्रीमती नेहा,अवर अभियंता हरजीत सिंह, लाइन मैन सचिन शर्मा शामिल थे ।










                        
              