पूर्व विधायक नारायण पाल का कहना है कि एक गरीब आदमी को नहीं मिलता न्याय अगर उसके साथ कोई मजबूत जनप्रतिनिधि नहीं है तो नहीं लिखी जाती है उसकी एफ आई आर

हल्द्वानी अमित मर्डर केस जो पुलिस के लिए भी एक चुनौती बना हुआ था वह एक तांत्रिक विषय निकला बच्चे का अपहरण कर उसका गला काट कर हाथ काट कर किया गया अनुष्ठान पुलिस ने गिरफ्तार किया अपराधियो को
सितारगंज पूर्व विधायक नारायण पाल ने कहा 2027 में चुनाव लड़ूंगा और इसी तरह आम लोगों के साथ खड़ा रहूंगा
अमित मर्डर केस में पूर्व विधायक नारायण पाल और काठगोदाम पुलिस के बीच में हुई तीखी नोकझोंक
सितारगंज के विधायक नारायण पाल ने कहा कि पुलिस खुलासा करने में कर देती है देरी इसीलिए नहीं मिल पाता आम आदमी को न्याय






