रूद्रपुर। गंगापुर रोड पर पड़ने वाली वनरसिया और हल्दिया नहर की सूरत बदलने के लिए नगर निगम ने इन्हें रिवर फ्रंट डवलपमेंट योजना के लिए चयनित किया है, जिसके अंतर्गत वनरसिया और हल्दिया नहर के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए वृहद कार्ययोजना बनाकर इन नदियों का पुनरूद्धार किया जायेगा। दोनों नहरों के किनारे आकर्षक पार्क ओर वॉकिंग ट्रैक बनाने की भी योजना है। महापौर विकास शर्मा ने नगर निगम और सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ दोनों नदियों का सर्वे किया और दोनों नदियों संरक्षण ओर संवर्धन के लिए वृहद कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।

गंगापुर रोड पर कौशल्या इन्कलेव के बगल में बहने वाली सिचाई विभाग की वनरसिया नहर एवं गंगापुर रोड पर शमशान घाट के पास से बहने वाली हल्दिया नहर लम्बे समय से उपेक्षित है, जिसके चलते ये नहरें नाले का रूप लेती जा रही है। पूर्व में इन नहरों का प्रयोग सिंचाई के लिए होता था लेकिन वर्तमान में इनमें सिडकुल की फैक्ट्रियों का दूषित पानी बह रहा है, जिस कारण आस पास का वातावरण भी प्रदूषित हो रहा है। महापौर विकास शर्मा ने अब इन दोनों नहरों की सुध ली है। उन्होंने मुख्य उप नगर आयुक्त शिप्रा जोशी पाण्डे सहित सिंचाई विभाग की टीम के साथ दोनों नहरों का सर्वे किया और दोनों नहरों के उद्धार के लिए वृहद कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिये।
महापौर ने बताया कि दोनों नहरों को रिवर फ्रंट डवलपमेंट योजना के लिए चिन्हित किया गया है। इन नहरों की साफ सफाई के साथ ही इनके संरक्षण और संवर्धन के लिए भी विशेष रूप से काम किया जायेगा। महापौर ने बताया कि गंगापुर रोड पर वनरसिया नदी और हल्दिया नदी के किनारे आकर्षक पार्क बनाने के साथ ही यहां पर स्वीमिंग, वॉकिंग जैसी सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी की जा रही है। दोनों स्थानों पर हरियाली के साथ ही रात के समय आकर्षक लाईटिंग की व्यवस्था की जायेगी ताकि लोग यहां फुर्सत में अपने परिवार के साथ आ सकें। भविष्य में इनके आस पास वेंडिग जोन विकसित करने के भी प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि बरसात के दिनों में इन दोनों नहरों से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न न हो इसके भी पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। नहरों की व्यापक सफाई करके जल निकासी की व्यवस्था भी दुरूस्त की जायेगी। महापौर ने कहा कि दोनों नहरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए डीपी आर तैयार की जा रह है, डीपीआर बनते ही इस कार्ययोजना को धरातल पर उतारा जायेगा।








