Spread the love

हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में हुई महिला योगा ट्रेनर ज्योति मेर की सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है एसएसपी नैनीताल ने जानकारी देते हुए बताया कि 30 जुलाई को हुई इस वारदात के बाद से पुलिस लगातार जांच में जुटी थी ज्योति मेर अजय योगा एंड फिटनेस सेंटर, मुखानी में ट्रेनर के रूप में काम करती थीं। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक दिखा जिसकी पहचान अभय कुमार उर्फ राजा निवासी वाल्मीकि नगर, बिहार के रूप में हुई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 19 अगस्त को नगला तिराहे से उसे गिरफ्तार कर लिया पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि योगा सेंटर के मालिक अजय यादव और ज्योति मेर के अवैध संबंधों से वह नाराज था इसी रंजिश में उसने ज्योति की दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और वारदात के बाद नेपाल भाग गया था। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा भी बरामद कर लिया है इस मामले में सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की थी अब पुलिस की कार्रवाई से पूरे मामले का पर्दाफाश हो गया है।

You cannot copy content of this page