Spread the love


गदरपुर । पंजाब के सीमावर्ती जिलों में आई भयानक बाढ़ एवं सैलाब के पीड़ितों की सहायतार्थ गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा केला खेड़ा की संगत द्वारा एकत्र किए गए 51313 रुपए की धनराशि गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर पहुंचकर अर्पित की गई गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी किला खेड़ा के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए केलाखेड़ा की स्थानीय एवं ग्रामीण संगत द्वारा 51 हजार 313 रुपए की धनराशि एकत्र की गई है जो कि पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के सहायता भेजी जानी प्रस्तावित है उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा गदरपुर द्वारा किसानों के विभिन्न संगठनों के सहयोग से धनराशि एवं अनाज, खाद तथा दवाइयां एकत्र करके पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजी जा रहा है जिसके लिए उनकी संगत द्वारा भी तन मन धन से सहयोग करके उक्त सेवा पुण्य कमाया गया है । इस मौके पर धर्म प्रचार कमेटी के उत्तराखंड काशीपुर प्रचारक हरजिंदर सिंह ,बलवीर सिंह, नरेश सिंह, मुकेश सिंह के अलावा सिंह सभा गदरपुर के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ग्रोवर,दर्शन सिंह,ज्ञान सिंह, अवतार सिंह, सुखदीप सिंह ,भाई राजेंद्र सिंह, देवेंद्र पाल सिंह आदि मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page