Spread the love

गुरबाणी एवं नाम स्मरण के साथ सामाजिक कुरीतियों से बचने का किया गया आह्वान
गदरपुर । डेरा नानक निवास भट्ट पुरी नमूना तहसील बाजपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड के बाबा जसवंत सिंह के दिशा निर्देशन में एक पैदल यात्रा का आयोजन करके संगत को नाम वाणी से जुड़ने ,नशा मुक्त समाज का सृजन करने ,शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को अग्रणी रहकर उच्च मुकाम हासिल करने के उद्देश्य से जागरूक करने का संदेश दिया गया । बाबा जसवंत सिंह ने बताया कि 4 वर्ष पूर्व से उनके द्वारा संगत के सहयोग से डेरा नानक निवास भाटपुरी से एक पैदल यात्रा का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी गुरुद्वारा डेरा नानक निवास भट्ट पुरी से बाजपुर ,बेरिया रोड होते हुए गुरुद्वारा सिंह सभा गदरपुर, गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार महतोष, गुरुद्वारा बाबा दीप सिंह पछियापुर ,चड्ढा पेपर मिल बिलासपुर, ग्राम बलसौंगी अलीनगर होते हुए ऐतिहासिक गुरुद्वारा नानकपुरी टांडा पहुंचकर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने के लिए संगत रवाना हुई गए उन्होंने बताया कि समाज के लोगों को नाम जपना,किरत करनी और बांटकर खाने का उद्देश्य जो कि गुरु नानक देव जी के मुख्य उपदेश हैं का प्रचार प्रसार करना एवं सामाजिक कुरीतियों के बंधनों से मुक्त होकर एक पवित्र समाज का सृजन करना है उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चौथी पैदल यात्रा में सैकड़ो श्रद्धालुओं ने भाग लिया स्थानीय संगत ने भी पैदल यात्रा में शामिल होकर गुरु के लंगर एवं अन्य सेवाएं करके पुण्य लाभ कमाया उन्होंने बताया कि जहां-जहां पर भी उनके द्वारा पड़ाव किया गया, सतनाम वाहेगुरु का जाप करवा के सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई। साथ ही उनके द्वारा पैदल यात्रा में शामिल संगत को सिरोपा वस्त्र आदि निशुल्क प्रदान किये गए । इस मौके पर बाबा जसवंत सिंह, कमलजीत सिंह ,मंगल सिंह ,नरेंद्र सिंह सहित तमाम महिला पुरुष श्रद्धालु पैदल यात्रा में शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page