गदरपुर । ग्राम झुन्नी मजरा के गुरुद्वारा साहिब में ग्रंथी भाई सिमरजीत सिंह द्वारा बताया गया कि पंजीकृत साठ बच्चों को समर कैंप में पंजाबी अक्षर ज्ञान और गुरबाणी की शिक्षा प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डा, देशराज कम्बोज एवं पत्रकार देवेंद्र सिंह द्वारा बच्चों को समर कैंप के उपरांत होने वाली परीक्षा में पुरस्कार किये जाने की बात कही । उन्होंने बताया कि समर कैंप के दौरान बच्चों को पंजाबी अक्षर ज्ञान, गुरबाणी, खेलकूद, कुकिंग एवं गुरबाणी के सिद्धांतों का आधारित शिक्षा प्रदान की जाएगी।







