
भाई अवतार सिंह द्वारा किया गया वक्ताओं एवं समाजसेवियों का सिरोपा भेंट कर सम्मान


गदरपुर । श्री गुरु नानक देव जयंती के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा साहिब ग्राम बलखेड़ा तहसील गदरपुर में भारी दीवान सजाए गए । कार्यक्रम का शुभारंभ रखे गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के सहज पाठ के भोग के उपरांत रागी भाई कुलदीप सिंह गुरुद्वारा बाबा मनोहर सिंह सितारगंज द्वारा, सतगुरु नानक परगट्या मिटी धुंध जग चानन होया तथा जित्थे बाबा पैर धरे पूजा आसन थापन सोया, शबद का गायन किया । एसजीपीसी के उत्तराखंड,काशीपुर प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह एवं सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना के गदरपुर इकाई के इंचार्ज देवेंद्र सिंघ द्वारा गुर इतिहास एवं शबद गुरबाणी की व्याख्या की यह सब सर्वर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा केला खेड़ा के रागी कुलदीप सिंह ने गुरबाणी कीर्तन तथा सर्वत्र सुख शांति की अरदास की । अरदास के उपरांत गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार भाई अवतार सिंह द्वारा सभी वक्ताओं को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया और संगत का धन्यवाद किया । इस मौके पर सलविंदर सिंह कलसी,सिमरन सिंह,जसवीर कौर,इंदर सिंह,पाल सिंह,बचित्र सिंह, कुलदीप सिंह, नरेंद्र सिंह ,रणवीर सिंह, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह, बलकार सिंह ,सनप्रीत सिंह, पवनदीप सिंह, जागीर चंद, गुरदास कंबोज,सुरेंद्र सिंह,परमजीत सिंह,नरेश सिंह,अमृतपाल सिंह, बलबीर सिंह,गुरबक्शीश सिंह,अनिल अरोड़ा,हरभजन सिंह, अजीत सिंह, बलबीर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।










