स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में चार दर्जन ने किया रक्तदान

गदरपुर । वरिष्ठ समाजसेवी दिवंगत अशोक सिंह खेड़ा की पुण्य स्मृति में परिवार द्वारा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गदरपुर में श्री सुखमनी साहिब के पाठ एवं कीर्तन का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ रागी भाई नवजोत सिंह द्वारा कीर्तन ,बाबा संता सिंह रमेशपुर वालों द्वारा कथा कीर्तन एवं भाई राजेंद्र सिंह द्वारा गुरबाणी की कथा एवं अरदास की गई ।
मां भुवनेश्वरी चैरिटेबल सोसायटी द्वारा संचालित शहीद उधम सिंह मेमोरियल ब्लड सेंटर रुद्रपुर कीके टीम द्वारा रक्तदाताओं का ब्लड ग्रुप चेक करके रक्त संग्रह किया गया । चिकित्सकों की टीम में इसरार अहमद, प्रशांत सक्सैना, वैष्णव कुमार ,कुमारी सीमा एवं गुरमन दीप गिल शामिल थे । स्वर्गीय अशोक खेड़ा की पत्नी अमरजीत कौर पुत्र श्रेष्ठ सिंह एवं प्रभजोत सिंह खेड़ा एवं पुत्री श्रेया खेड़ा के सौजन्य से स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया । दिवंगत अशोक सिंह खेड़ा की स्मृति में लगाए गए रक्तदान शिविर का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाज सेवी धर्मचंद खेड़ा द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर करवाया गया। इस अवसर पर टीकम खेड़ा, नरेश हुड़िया, ज्ञान सिंह,राजेश गुंबर, राकेश कंबोज,बलकार सिंह ,सरदार सिंह, राकेश भुड्डी, दीपक बेहड़, संदीप चावला, राहुल अनेजा, हरविंदर सिंह बिन्नी सहित तमाम लोग शामिल रहे ।







