Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। गंगा आरती समिति के ओर से श्रीनगर नगर निगम की पहली महापौर और पार्षदों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर नगर निगम सभागार से मुख्य बाजार गणेश बाजार,गोला बाजार से होते हुए शारदानाथ घाट तक महापौर आरती भंडारी सहित पार्षदों का अभिनंदन किया गया। शारदानाथ घाट में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महापौर आरती भंडारी ने कहा कि श्रीनगर को स्वच्छ और सुंदर सहित आदर्श शहर बनाने के लिए वह संकल्पबद्ध है। कहा कि चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से जो वायदे किए थे उन्हें पूर्ण करेंगी। इस मौके पर गंगा आरती समिति ने हर पूर्णिमाशी को शारदानाथ घाट पर भव्य गंगा आरती आयोजित करने की मांग रखी। इस मौके पर गंगा आरती समिति के अध्यक्ष प्रेम बल्लभ नैथानी,पार्षद झाबर सिंह रावत,हिमांशु बहुगुणा,विकास चौहान,अक्षतेश नैथानी,पंकज सती,प्रवेश चमोली,अंजना रावत,अंजना डोभाल,गुड्डी गैरोला,पूजा बड़थ्वाल,पूजा किमोठी सहित अलकनंदा रोटरी क्लब के अध्यक्ष अर्जुन गुसाई,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमेश जोशी,सी.ए.वेदव्रत शर्मा,एडवोकेट अनुप श्री पांथरी,धनेश उनियाल,डॉ.वरूण बड़थ्वाल सहित आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page