Spread the love


गदरपुर । श्री 108 ज्वाला दास जी गोसाई की याद में दो दिवसीय 41वां महान समागम ग्राम सरदार नगर,तहसील गदरपुर,जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के श्री सनातन धर्म मंदिर संपन्न हुआ । कार्यक्रम के प्रथम दिन श्री रामचरित मानस के पाठ का शुभारंभ तथा दूसरे दिन भोग का आयोजन किया गया। जिसमें पंडित भीष्म दत्त शर्मा द्वारा सर्वत्र सुख शांति की अरदास की गई । वहीं गद्दी नशीन गुरु अनिल कुमार गोसाई निवासी गुरुग्राम हरियाणा के दिशा निर्देशन में आयोजित किए गए स्मृति समागम में उनके द्वारा श्रद्धालुओं को आशीर्वाद दिया
गया । आजाद नगर से आए पंडित अनिल कुमार शर्मा द्वारा सत्संग करके श्री ज्वाला दास जी गोसाई के जीवन पर प्रकाश डाला । वहीं भजन कीर्तन के माध्यम से पंडित राजन शर्मा ने सभी को भक्ति मार्ग पर चलने का आह्वान करते हुए आनंदित किया । कार्यक्रम के समापन के उपरांत विशाल लंगर प्रसाद वितरण किया गया । श्रद्धालुओं का मंदिर कमेटी के अध्यक्ष गोकुल चंद खेड़ा द्वारा तन मन धन से सहयोग पर धन्यवाद किया गया । इस दौरान माता कैलाश रानी सुखशांति नगर, विधायक अरविंद पांडे, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा,धर्मचंद खेड़ा ,हरिचंद छाबड़ा, हरी खेड़ा, टीकम खेड़ा, विजय सुखीजा,जै किशन अरोड़ा, राजकुमार भुड्डी,अजीत भुसरी ,पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर, अजय खेड़ा, चंदर खेड़ा ,राजकुमार ,नवीन खेड़ा, कमल खेड़ा ,संजय खेड़ा, सूरज प्रकाश, मोहन लाल खेड़ा, चिमनलाल, लेखराज नागपाल, लेखराज भुड्डी,अशोक छाबड़ा, अशोक भुड्डी,संदीप चावला, राहुल अनेजा, परवीन खेड़ा, भगत सुधा,किशन लाल बत्रा,स्वदेश डंग, राजीव सुधा, श्यामलाल खेड़ा, केशव खेड़ा, निखिल, रचित, पंकज कुमार, सतीश मुंजाल, केशव खेड़ा ,प्रमोद खेड़ा, राकेश भुड्डी, मोती खेड़ा, कार्तिक ,सत्यम गुंबर, शिवम मक्कड़,अर्जुन मुंजाल,अमरजीत सिंह,प्रभजोत सिंह खेड़ा सहित तमाम श्रद्धालु कार्यक्रम में शामिल रहे।

You cannot copy content of this page