
सितारगंज के श्री रामलीला ग्राउंड में किया गया राम कथा का आयोजन इस धार्मिक आयोजन में वृंदावन से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक श्री लक्ष्मण दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को राम कथा के दौरान लक्ष्मण दास जी ने बताया कि आज का दिन विशेष महत्व रखता है, क्योंकि इसी दिन अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई थी। इसी पावन अवसर के उपलक्ष्य में सितारगंज के श्री रामलीला ग्राउंड में राम कथा का आयोजन किया गया है, जिसमें क्षेत्र के समस्त राम भक्त एवं धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे उन्होंने यह भी जानकारी दी कि इस आयोजन के दौरान सात कन्याओं का विवाह भी विधि-विधान के साथ संपन्न कराया जाएगा, जिससे यह कार्यक्रम और भी धार्मिक एवं सामाजिक व महत्वपूर्ण होगा वहीं कार्यक्रम के आयोजक संतोष गुप्ता ने बताया कि उनके द्वारा हर तीन वर्ष बाद राम कथा का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन में सभी धर्म प्रेमी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और पूरे क्षेत्र में भक्ति व श्रद्धा का वातावरण बनता है।राम कथा के आयोजन से पूरे श्री रामलीला ग्राउंड में भक्तिमय माहौल बना हुआ है और श्रद्धालु जय श्री राम के उद्घोष के साथ कथा का आनंद लेंगे साथ ही उन्होंने बताया कि 26 जनवरी के दिन आकर्षक झांकियां भी यही देखने को मिलेगी जिसमें ऑपरेशन सिंदूर नाम की झांकी आकर्षण का केंद्र बनेगी राम कथा को लेकर आज नगर के मुख्य मार्गो से क्लेश यात्रा निकाली गई जो कि श्री रामलीला ग्राउंड में पहुंची इसके उपरांत ही वेद मित्रों द्वारा पूजा पाठ चालू किया गया इस मौके पर संतोष गुप्ता सभासद सतीश उपाध्याय राकेश त्यागी चौहान शिवपाल चौहान इकबाल सिंह भुल्लर सुरेश गर्ग धर्मा देवी गौरव सक्सेना कौशल सक्सेना आदि उपस्थित रहे।











