Spread the love


गदरपुर। वार्ड न. 06 आवास विकास से भाजपा से सभासद पद के लिये चुनावी मैदान में उतरे समाजसेवी एवं लोगों के दिलों में बसने वाले, 24 घंटे हमेशा लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाले रमन छाबड़ा के चुनावी कार्यालय का आज शुभारम्भ हुआ।

शुभारम्भ पंडित राजन शर्मा ने मत्रोच्चारण के साथ किया। इस दौरान समर्थकों ने कहा कि रमन छाबड़ा हमेशा लोगों की सेवा में समाजसेवी के रुप में सेवा करते नजर आये है, वह कभी भी जात पात के शब्द को अपने मुख पर नही लायें। इस प्रकार के व्यक्ति को वार्ड का मुखिया अवश्य ही बनना चाहिये, जिससे वार्ड में हर प्रकार की समस्या का समाधान हो सके।
इस दौरान भाजपा उम्मीदवार रमन छाबड़ा ने कहा कि यह कार्यालय न केवल मेरी चुनावी तैयारियों का केंद्र होगा, बल्कि यहां से जरूरतमंदों को हरसंभव सहायता दी जाएगी। कहा कि समाजसेवा मेरी प्राथमिकता है और इसे राजनीति के माध्यम से और अधिक सशक्त बनाया जाएगा। रमन छाबड़ा ने राजनीति में कदम रखने के पीछे समाजसेवा की भावना को अपनी प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि कुछ कार्य ऐसे होते है, जिन्हे समाजसेवी पूरा नही कर सकता परन्तु जनता द्वारा चुना गया मुखिया सरकार के माध्यम उन कार्यो को पूरा करा लेता है। कहा कि मेरा उद्देश्य जनता की परेशानियों को हल करना और वार्ड के विकास को एक नई दिशा देना है। उन्होंने जनता से अपील की है कि आने वाली 23 तारीख को भाजपा के पक्ष में वोट देकर उन्हें विजयी बनाए।इस मौके पर राजेश गुम्बर,मुनि भुसरी, सुरेश खुराना, अशोक बजाज, बल्देव छाबड़ा बंटी, गोल्डी, अभिषेक गुम्बर,अशोक बजाज, मनीष सेतिया, गोल्डी, सोमनाथ छाबड़ा, अशोक सहित तमाम समर्थक मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page