डीपीएस फेंसिंग अकादमी, दिल्ली पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर में आयोजित 19वीं कैडेट नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप 2024-25 का आज भव्य उद्घाटन हुआ। इस चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री नितिन सिंह भदौरिया, जिलाधिकारी, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड के करकमलों से हुआ।

डीपीएस रुद्रपुर के चेयरमैन एवं फेंसिंग एसोसिएशन उत्तराखंड के प्रेसिडेंट श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने बताया कि इस चैंपियनशिप का लाभ उत्तराखंड के खिलाड़ियों को नेशनल गेम्स की तैयारी में मिलेगा।
खेल प्रेमियों से आग्रह है कि इस आयोजन में भाग लें और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाएं।
चैंपियनशिप के पहले दिन लीग मुकाबले संपन्न हुए और अब नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है। पूरे भारत से आई 28 टीमों के 500 से अधिक प्रतिभागी अपनी प्रतिभा और कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस आयोजन का उद्देश्य न केवल युवा खिलाड़ियों को उत्कृष्ट मंच प्रदान करना है, बल्कि खेल भावना को बढ़ावा देते हुए फेंसिंग को राष्ट्रीय स्तर पर एक प्रतिस्पर्धात्मक खेल के रूप में स्थापित करना भी है।











