
गदरपुर । सिख धर्म के संस्थापक एवं प्रथम गुरु,गुरु नानक देव जी के सुपुत्र एवं उदासीन संप्रदाय के संस्थापक धन-धन बाबा श्री चंद जी का प्रकाशोत्सव कार्यक्रम डेरा मुकुंदपुर तहसील गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उत्तराखंड में रुद्रपुर काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 74 बाईपास पर महतोष से काशीपुर रोड पर 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डेरा बाबा श्री चंद जी में मनाया गया । समागम का शुभारंभ श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के अखंड पाठ के भोग एवं निशान साहिब का चोला चढ़ाकर किया गया। सर्वप्रथम गदरपुर गुरुद्वारा के रागी भाई नवजोत सिंह द्वारा मनोहर गुरबाणी का कीर्तन करके संगत को आत्मिक ज्ञान दिया गया । प्रमुख वक्ता के रूप में काशीपुर से पहुंचे बाबा गुरउपदेश जी द्वारा गुरबाणी की व्याख्या एवं बाबा श्री चंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया । स्वामी जसदेव जी चेती काशीपुर,बाबा सुखपाल जी,बाबा गुरमुख सिंह जी,भाई कर्म सिंह गुरदेव सिंह एवं देवेंद्र सिंघ के अलावा अन्य वक्ताओं द्वारा गुरबाणी कथा विचार, ऐतिहासिक पक्ष एवं बाबा श्री चंद जी के जीवन की घटनाओं का वर्णन किया गया । भोग के उपरांत गुरु का लंगर अटूट बांटा इस मौके रुद्रपुर के पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी सहभागिता करते हुए अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए । कार्यक्रम के समापन के उपरांत बाबा जोगा सिंह ने सहभागिता और सेवा करने वाली सभी संगत का धन्यवाद करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान बलवीर कौर, जितेंद्र सिंह,राजवीर कौर, बलजीत सिंह,दर्शन सिंह, बलजिंदर कौर,बेअंत कौर,वंश दीप,अंश दीप,धर्मेंद्र सिंह,सिद्धार्थ सिंह, लखविंदर कौर,किरण कौर,अविराज सिंह के अलावा सुभाष बेहड़,भाजपा प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा,सुभाष गुंबर,जसवीर सिंह बठला,राकेश भुड्डी,रमन छाबड़ा,साहब सिंह, लखविंदर सिंह,निर्मल सिंह, कुलदीप सिंह सहित तमाम संगत शामिल रही।










