Spread the love

सिख समाज के अलावा हिंदू एवं मुस्लिम समुदाय ने भी प्रसाद वितरण के साथ की सहभागिता

गदरपुर । श्रीगुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव पर सोमवार को विशाल नगर कीर्तन आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं भाग लिया।
नगर कीर्तन ब्लाक क्षेत्र के गांव कनकटा से शुरू नगर कीर्तन सकैनिया – गदरपुर मार्ग होता हुआ सांयकाल गदरपुर गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंच कर सम्पन्न हुआ। रास्ते में नगर कीर्तन पर पुष्प वर्षा कर कई स्थानों पर संगत को प्रसाद बांटा गया। इस दौरान पूरा नगर बसंती एवं केसरिया रंग से सजा हुआ था।
नगर कीर्तन के नगर प्रवेश करते समय यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने के उद्देश्य से पुलिस कारसेवकों को मशक्कत करनी पड़ी,व्यवस्था को बनाए रखने को लेकर 200 से अधिक वॉलंटियर पुलिस के साथ यातायात सुचारू रखने के लिए लगे थे। एएसपी अभय सिंह, थाना प्रभारी जसवीर सिंह चौहान पुलिस टीम के साथ सुरक्षा व्यवस्था को देख रहें थे।
नगर कीर्तन में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की पालकी ,पंच प्यारे, घुड़सवार ,नन्हे मुन्ने बच्चों की खालसा अकाल पुरख की फौज,स्त्री सत्संग सभा द्वारा शबद कीर्तन,श्री गुरु हरगोविंद पब्लिक स्कूल खेमपुर ,श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल गदरपुर ,श्री गुरु हरगोविंद साहिब पब्लिक स्कूल अब्दुल्ला नगर के अलावा अन्य श्रद्धालु शब्द कीर्तन करते हुए नगर कीर्तन में शामिल हुए। शहीद बाबा दीप सिंह गतका अखाड़ा और फेयरवेल गतका अखाड़ा गदरपुर की टीम द्वारा हैरत अंग्रेज करतब दिखाते हुए लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया वही सिख इतिहास को वर्णित करती हुई श्री दरबार साहिब अमृतसर, हेमकुंड, केशगढ़ एवं शहीदों के चित्रो की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं। नगर कीर्तन में हिंदू समाज के अलावा मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सहभागिता करते हुए कई जगह प्रसाद वितरण करवाया गया। इस मौके पर विधायक अरविंद पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ,पालिका प्रत्याशी मनोज कुमार, चंद्रा जोशी, जुल्फिकार, गुरविंदर सिंह,राजेंद्र पाल सिंह ,अश्वनी कुमार, हरदेव सिंह ,जोगेंद्र सिंह ,शराफत अली, इंद्रपाल संधू, नरेंद्र सिंह, सादा सिंह ,ज्ञान सिंह, जगजीत सिंह, जसविंदर सिंह नामधारी, गुलाम गौस ,तारिक खान ,मोहम्मद आलम ,सिब्ते नबी, जुल्फिकार अली, देवेंद्र सिंह ,सतनाम सिंह, दर्शन सिंह, अवतार सिंह ,राजेंद्र सिंह ,स्वदेश डंग,सलविंदर सिंह कलसी,महेंद्र इश्पूजानी, रणजीत सिंह, राजेंद्र सिंह मक्कड़ ,सरदार सिंह, अमर सिंह , हरभजन सिंह सैनी,राजेश गुंबर ,राकेश भुड्डी, जसवंत चुघ सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।

You cannot copy content of this page