Spread the love

बाजपुर।बिजली दरों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी किये जाने से गुस्साये लोगों ने पूर्व चेयरमैन गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ की अगुवाई में सीएम पुष्कर सिंह धामी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम राकेश चन्द्र तिवारी को सौंपा।  गुरजीत सिंह ‘गित्ते’ ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य में विद्युत विभाग द्वारा बिजली की दरों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर उपभोक्ताओं का आर्थिक शोषण करने का कार्य किया गया हैं। ऊर्जा प्रदेश का कोई भी लाभ राज्य के उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रहा हैं। एक तरफ भीषण गर्मी से आम जन बेहद परेशान हैं, वहीं विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी कर आग में घी डालने का कार्य किया गया हैं। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से बढ़ी हुई विद्युत दरों को तत्काल वापिस लेने की माँग की हैं। साथ ही चेतावनी दी हैं कि यदि यथाशीघ्र बढ़ी हुई विद्युत दरों को वापिस न लिया गया तो उग्र जनांदोलन छेड़ा जाएगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी धामी सरकार की होगी। इस  मौके पर
सभासद जगतजीत सिंह, राजदीप तिवारी, सादक हुसैन, महेश कुमार ‘आशू’, रामअवतार यादव, सिंह स्वरूप भारती, निसार अहमद, अनिल कुमार, नत्था सिंह धवन, तिलक राठौर,  दीपक, खुश मौहम्मद, मनोज, भाकुनी, तनवीर खां ‘गुड्डू’, साबिर हुसैन, गोलू आदि मौजूद थे।

You missed

You cannot copy content of this page