गदरपुर । नगर के प्रतिष्ठित एसएस पब्लिक स्कूल गदरपुर में स्पर्श संगठन* द्वारा कक्षा एक से कक्षा 12वीं तक के सभी छात्र / छात्राओं की एक बैठक का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि डॉ.रीना व्यास(अजमेर),
प्रशासनिक अधिकारी श्री सुधाकर दुबे (बीआरसी कार्यालय,गदरपुर) एवं प्रधानाचार्य सरदार परविंदर सिंह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।डॉ रीना व्यास द्वारा उपस्थित सभी बच्चों को जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया जिससे बच्चे अपनी सुरक्षा और देखभाल स्वयं कर सकें । इसी क्रम में डॉ रीना ने सभी को गुड़ टच बेड टच की जानकारी दी एवं चलचित्र द्वारा छात्राओं को दिखाया गया कि गुड़ टच बेड टच की पहचान कैसे करे और किसी व्यक्ति द्वारा गलत व्यवहार करने पर क्या उपाय अपनाया जाए।डॉ रीना ने छात्रों को शारिरिक विकाश के बारे में बताते हुए कहा कि शरीर मे होने वाले बदलाव को अपने अभिभावकों से जरूर सांझा करें। डॉ रीना ने सभी बच्चों को अच्छी संगत के लोगों से दोस्ती करने एवं बुद्धिजीवियों के साथ रहने के लिए प्रेरित किया ।श्री सुधाकर दुबे ने सभी छात्रों को उच्चस्तरीय पढ़ाई के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हमे अच्छे संस्कार के साथ सभी का मान सम्मान भी करना चाहिये।सभा के अंत मे विद्यालय के प्रधानाचार्य स,परविंदर सिंह ने मुख्य अतिथियों को शाल भेंट करके दोनों अतिथियों को सम्मानित किया ।इस अवसर पर काशिफ खान , शालु अरोरा,काजल अरोरा ,इंदरजीत,रोहताश सहित अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।







