गदरपुर ।राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिनेशपुर में आयोजित किए गए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया। आरबीएसके महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ.रेखा रानी द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस लड़कियों के अधिकारों और उनके विकास के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्यलड़कियों के प्रति भेदभाव को समाप्त करना है साथ ही लड़कियों के शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण के अधिकारों की रक्षा करना। लड़कियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना। समाज में लड़कियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है । महिला चिकित्साधिकारी डॉ.रेखा रानी द्वारा बालिकाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण एवं एनीमिया तथा मासिक धर्म से संबंधित तथ्यों एवं सामान्य बीमारियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम ब्लॉक गदरपुर काउंसलर श्रीमती राधा मिगलानी एवं सी 3 संस्था के श्री दीपांशु द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों और गतिविधियों का आयोजन किया गया। बालिकाओं के मध्य पोस्टर प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्साधिकारी डॉ. विकास सचान द्वारा अभिभावकों से आवाहन किया गया कि आप राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर लड़कियों के अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने में योगदान करे और उनके विकास के लिए समर्थन दे। जिससे उनका शारीरिक,मानसिक एवं आध्यात्मिक विकास में सहयोग मिले। कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता कश्यप विद्यालय के अध्यापिकाओं श्रीमति कुसुम शाह,श्रीमति पूनम,श्रीमती हंसी जोशी,श्रीमती अनीता टम्टा, श्रीमती सुमन एवं राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के श्री के एन जोशी फार्मासिस्ट एवं सोनिया वैद्य स्टाफ नर्स का विशेष सहयोग रहा ।








