गदरपुर । राजकीय बालिका इंटर कालेज गदरपुर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित की गई बालिका बचाओ बालिका पढ़ाओ विषय पर चार्ट प्रतियोगिता में बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, जिसमें प्रथम पूनम कक्षा 11, द्वितीय सानिया कक्षा 11 एवं पायल कक्षा 9 तृतीय रहीं जिन्हें विशेष पुरस्कार प्रदान करने के साथ आसिफा,सिमरन और प्रिया को सामान्य पुरस्कार दिए गए । इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग की डॉ,कल्पना एवं राधा रानी के अलावा कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ,किरण पांडे सहित शिक्षिका रश्मि रानी,नंदिनी शर्मा,डॉ,दीप्ति वर्मा,कुसुमलता,नीरू जोशी,निधि पनेरु,उर्वशी गंगवार,माया भोज,निशा टम्टा,नीतू नेगी,ललिता विष्ट,वंदना नरवाल आदि मौजूद थीं।







