गदरपुर । श्री गुरु ग्रंथ साहिब की प्रथम प्रकाश पर्व को समर्पित कार्यक्रम के दौरान स्त्री सत्संग सभा की अध्यक्ष सविंद्र कौर ग्रोवर ,”रोजी” और सचिव रश्मि भुसरी द्वारा संयुक्त रूप से 16 बालिकाओं को वस्त्र प्रदान पर सम्मानित किया गया । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा गुरु नानक पब्लिक स्कूल गदरपुर ,उधम सिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अरदास के साथ किया गया । कार्यक्रम संयोजक देवेंद्र सिंघ ने बताया कि समाज भलाई कार्यो के अंतर्गत वार्ड नंबर 10 में आयोजित किये जा रहे सिलाई प्रशिक्षण शिविर के तीन ग्रुपों को क्रमशः अलग-अलग समय पर सहायता के रूप में वस्त्र प्रदान किए जाते हैं ताकि वे सिलाई प्रशिक्षण के लिए जागरूक हो सकें। सविंदर कौर ग्रोवर रोजी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपनी तरफ से सहायता देने का भी आश्वासन दिया । रश्मि भुसरी ने कहा कि समाज भलाई कार्यों के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक होकर समाज के पिछड़े वर्गों के लिए कुछ ना कुछ ऐसे उपाय करने चाहिए ताकि वे अपनी आजीविका का साधन खुद बना सके । इस मौके पर समाजसेविका हरभजन कौर, परमजीत कौर,सरस्वती,हरमीत कौर,शहनाज,अक्सा,मेहरीन अलशिफा,पूनम,शीतल,सुखप्रीत कौर,नगमा,काजल,मीना आदि मौजूद रहे ।







