प्रधान जी विवेक अग्रवाल जी मंत्री श्री अशोक ठाकुर जी , संरक्षक श्री सुधीर कुमार जैन जी की अध्यक्षता में हुई जिसमें अन्य अधिकारी गण एवं सभी वार्ड मेंबर मौजूद रहे सभा में सभी सदस्यों ने भाग लिया बैठक में पिछली सभा की कार्रवाई पढ़ी गई और उसे पास कराया गया सचिन महोदय द्वारा 1,5,2024से31,10,024तक की रिपोर्ट पढ़ी गई नए सदस्यों का स्वागत और परिचय दिया गया जिनका तालियो की गड़गलहट से उनका स्वागत किया गया सभा में उपस्थित व्यरपरियो भाईयों के दस कूपनों द्वारा लक्की ड्रा निकाला गया सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया इस मौके पर ई डी एफ सी बैंक के अधिकारीगण उपस्थित रहे ओर व्यापारियों के लिए इस बैंक में अच्छी सुविधा होने के संकेत दिए जिसमें श्री राहुल वर्मा जी श्री विनय मौर्य जी श्री प्रमोद रावत जी ने बैंक की तरफ से ओर अधिक जानकारी दी गई सभा के अंत में शांति पाठ करके भोजन कर सभा को समाप्त किया गया
विशेष आज की बैठक में फरवरी के माह में एक योग शिविर जो कि मधुमेह के रोगियों के लिए और हड्डियों के जोड़ों के दर्द का कारण और निवारण शिविर में बताया जाएगा और मार्च माह के महीने में मैक्स अस्पताल द्वारा एक स्वास्थ्य शिविर भी निशुल्क लगाया जाएगा यह दोनों शिविर निशुल्क होंगे योग शिविर भारतीय योग संस्थान के उच्च कोटि के शिक्षकों द्वारा करवाया जाएगाl







