Spread the love

खटीमा के बानूसी भारती इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पैनल अधिवक्ता विमलेश कुमार ने दी जानकारी जिसमें नेशनल राष्ट्रीय लोक अदालत स्थाई लोक अदालत के वारे में बताकर विधिक से मिलने वाली नीशुल्क सेवाओं की जानकारी देकर जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के माध्यम से खुले हुऎ, लीगल एंड क्लिनिकों की जानकारी दी नलसा टोल नंबर फ्री0-15100 इत्यादि विधिक जानकारी देकर जागरूक किया। साथ ही एडवोकेट ममता शर्मा ने बताया कि अगर आप किसी गाड़ी को लोन पर लेकर किस्तों के रूप में पैसा अदा करते हैं और बीच में किस्त ना देने पर किसी तरह की कोई परेशानी होती है तो ऐसे मामले को भी लोक अदालत में निपटाया जा सकता है इसके अलावा किसी का पारिवारिक मामला हो वह भी लोक अदालत में निपटाया जा सकता है इसी के साथ बताया कि हर नागरिक के अपने-अपने मूल अधिकार व कर्तव्य होते हैं अधिकार के तहत अगर कोई कार्य किया जाता है तो वह सफल होता है इस मौके पर पैनल अधिवक्ता विमलेश कुमार,एडवोकेट ममता शर्मा,पैरा लीगल वॉलिंटियर, पी एल बी गीता शर्मा, आशा रानी ,प्रीती राना ,आदि उपस्थित रहे

You missed

You cannot copy content of this page