Spread the love

सितारगंज गौरी खेडा 29 पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे अमृतपाल ने अपने समर्थकों के साथ रैली के माध्यम से किया शक्ति प्रदर्शन
अमृतपाल सिंह के समर्थक जब गांव कर घटिया पहुंचे तो उन लोगों ने साफ तौर पर कहा कि जो प्रतिनिधि यहां से चुनकर गए उन्होंने आज तक रोड नहीं बनाई नली नहीं बनाई इसलिए इस बार हम बदलाव के लिए वोट करेंगेअमृतपाल सिंह का भी साफ कहना था कि अगर मुझे जनता ने इस बार बीडीसी चुनकर भेजा तो मेरी पहली प्राथमिकता रोड नाली और पानी के निकासी को लेकर रहेगी जिस वजह से लोग सड़क पर निकलने को परेशान रहते हैंसाथ ही अमृत पाल ने यह भी कहा कि जो समर्थक मेरे साथ खड़े हैं यह बूथ तक साथ ही रहेंगे और जो जन समर्थन मुझे मिल रहा है यह चुनाव बूथ तक साथ रहेगा और मुझे विजय बनाएगा

You cannot copy content of this page