Spread the love


गदरपुर । 13वीं राष्ट्रीय गतका चैंपियनशिप में उत्तरारजतखंड से 15 गतका एथलीटों की टीम ने भाग लेकर शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 स्वर्ण, 1 रजत और 16 कांस्य पदक जीतकर देवभूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया

गदरपुर । उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत सिंह ने बताया कि प्रभजोत सिंह ने अंडर 14 में दोहरी स्वर्ण पदक जीतकर मैन ऑफ द मैच और बेस्ट प्लेयर ऑफ द चैंपियनशिप का खिताब हासिल किया।
नेशनल गतका ऐसोसिएशन आफ़ इंडिया द्वारा आयोजित तीन दिवसीय 13वीं राष्ट्रीय गतका चैम्पियनशिप शुक्रवार को गुरु नानक इंग्लिश सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भिलाई, छत्तीसगढ़ में धूमधाम से शुरू हुई। न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सहयोग से आयोजित ये गतका प्रतियोगिताएँ भारत की प्राचीन जंगजू और सांस्कृतिक विरासत के साथ-साथ सिक्ख आध्यात्मिक कला का गौरवशाली प्रतीक हैं और वीरता, अनुशासन, सद्भाव और सांस्कृतिक गौरव का संदेश भी देती हैं।
इन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग संसदीय क्षेत्र के सांसद विजय बघेल और पूर्व केबिनेट मंत्री एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे की उपस्थिति में किया। इस अवसर पर उनके साथ नेशनल गतका ऐसोसिएशन आफ़ इंडिया (एनजीएआई) के अध्यक्ष हरजीत सिंह ग्रेवाल, छत्तीसगढ़ सिक्ख पंचायत के चैयरमैन जसबीर सिंह चहल, न्यू गतका स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं प्रख्यात समाजसेवी इंद्रजीत सिंह छोटू, महासचिव जसवन्त सिंह खालसा और उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के महासचिव हरप्रीत सिंह।
इस चैंपियनशिप मे भारत भर के बारह राज्यों से 500 से अधिक खिलाड़ी ने भाग लिया । उन्होंने बताया कि रविवार, 12 अक्टूबर को समापन समारोह में गतका सोटी और फरी-सोटी स्पर्धाओ ं की विभिन्न व्यक्तिगत व टीम प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस उपलब्धि की सराहना करते हुए उत्तराखंड गतका एसोसिएशन के अध्यक्ष हरवीर सिंह गिल, सभी स्कूल प्रिंसिपल, खेल विभाग, ओलंपिक विभाग और शिक्षा विभाग ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।

You cannot copy content of this page