Spread the love


श्रीनगर गढ़वाल। आज श्रीनगर में एएमजी के बैनर तले बनी फिल्म का नागेश्वर महादेव मंदिर में महन्त नितिन पुरी ने किया शराब व नशें पर आधारित गढ़वाली फिल्म ऐगी क्या का हुआ शुभारंभ। रविवार को फिल्म के निदेशक एवं कहानी लेखक मदन गडोई ने बताया कि फिल्म में शराब व नशा हमारे गढ़वाल के लिए कितना घातक है किस तरह से परिवार के परिवार नशे के चुंगल में फसते जा रहे हैं। कलाकारों ने गढ़वाली फिल्म ऐगी क्या जो शराब व नशें पर आधारित है शराब का लोगों के जीवन पर पढ़ रहे दुष्प्रभाव और जीवन शैली में आए बदलाव को दर्शाने की कोशिश की गई है। उन्होंने बताया कि सभी कलाकारों ने गढ़वाली लघु फिल्म ऐगी क्या को बनाने में अच्छा फिल्मांकन किया है। इस अवसर पर भागीरथी कला संगम के वरिष्ठ सदस्य दीनबंधु चौहान,भगवती प्रसाद पुरी के अलावा फिल्म में मुख्य भूमिका में रहे मुकेश नौटियाल,नीलम,संजय मेहरा,धर्मेंद्र,राजेंद्र प्रसाद बड़थ्वाल,संजय कोठारी,पद्मेंद्र रावत,रवि पूरी,भगत सिंह बिष्ट,गणेश भंडारी भावना बिष्ट आदि वरिष्ठ कलाकार और सहायक कलाकार उपस्थित रहे। इस अवसर पर भाजपा की जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र रावत,हरेंद्र तोमर,किशोरी नौटियाल हरीश आदि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page