पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। विकास खण्ड पौड़ी सभागार मे संकेत स्वायत्त सहकारिता व रेबार स्वायत्त सहकारिता की 2 दिवशीय चारा उत्पादन एवं साइलेज प्रशिक्षण आज से शुरु हो गया है । कार्यक्रम के उद्घाटन मे पौड़ी विधायक राजकुमार पौड़ी मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत व ग्रामोत्थान जिला परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिस्ट द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी को संकेत स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष मालती देवी द्वारा बुक्का देकर स्वागत किया,मुख्य विकाश अधिकारी गिरीश गुणवंत को रेबार स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष अनिता शर्मा द्वारा बुक्का देकर स्वागत किया गया। स्वागत के दौरान मंच संचालक ग्रामोत्थान जिला परियोजना प्रबंधक कुलदीप बिष्ट द्वारा किया गया। इस मोके पर पौड़ी विधायक ने ग्रामीण महिला कास्तकारो से कहा की ग्रामोत्थान द्वारा चारा प्रशिक्षण किया जा रहा है उसे अच्छे से सीखने को कहा उन्होंने कहा की लगभग सभी लोगो की गांव मे गाय है जिसमे चारा की जरूरत सभी को होती है ऐसे मे सभी को इस प्रशिक्षण से सीखना चाहिए की किस तरह से एक अच्छा चारा गाय को मिल सके ताकि उन्हे मिलने वाला पोषक तत्व सही तरह से प्राप्त हक सके साथ ही उन्होंने कहा की ग्रामोत्थान (रीप) द्वारा समय समय कार्यक्रम के दौरान उन्हे ग्रामीणों के बीच मिलने का मौका दिया जाता है। इस मोके पर मुख्य विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने कहा की यहा अच्छे ट्रेनर के माध्यम से आपको प्रशिक्षण दिया जा रहा है वे चाहते है की सभी लोग इस प्रशिक्षण से अच्छी तरह सीख कर जाये। इस मौके पर पशुपालन विभाग आलोक खंडूरी आये ने गाय के अच्छे स्वास्थ संबंधी जानकारी दी साथ ही चारा संबंधित जानकारी दी उन्होंने कहा की सभी को भूसा,कपिला पशु आहार आदि पशुओं को अच्छा आहार खिलाने की बात बताई उन्होंने सभी से अपने पशुओं के बीमा करवाने के लिए भी कहा। इस मोके पर कीर्ति गुसाई,मयंक नौटियाल,मोहन,कविता,अक्षय,साहिल,आशा नेगी,प्रदीप, आशीष,सुमित्रा,दीक्षा,गीता,अरुणा खत्री,पूजा,बबिता,जमुना देवी आदि लोग मौजूद रहे।