Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत कायाकल्प की तीन सदस्यीय टीम ने संयुक्त अस्पताल एवं बेस अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में टीम ने नर्सिंग स्टाफ को व्यवस्थित रूप से अलग-अलग डिब्बों में बायो मेडिकल वेस्ट रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा डिस्पेंसरी में दवाओं को व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। टीम द्वारा गायनी वार्ड से लेकर बल्ड बैंक व अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया। साथ ही इमरजेंसी के ओपरेशन थियटर में तीमारदार जूते पहने मिले,वहीं वार्ड के बाहर फेंके खराब बेड सीट सही जगह रखने व अनवाश्यक उपकरणों को इमरजेंसी वार्ड से निस्तारित करने की सलाह दी। इसके बाद इमरजेंसी टीम द्वारा दवाओं के साथ रजिस्टरों की जांच की गई। टीम का नेतृत्व कर रहें प्रभारी चिकित्साधिकारी गंगोलीहाट पिथौरागढ़ डॉ़.पवन सिंह कार्की ने कहा कि निजी अस्पतालों में साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के तर्ज पर सरकारी अस्पतालों में भी निजी अस्पतालों जैसी व्यवस्थाएं है या नहीं इसे लेकर निरीक्षण किया जा रहा है। अगर अस्पताल कायाकल्प अवार्ड के लिए क्वालीफाई करता है तो उसके बाद प्रथम स्थान प्राप्त करने पर 50 लाख रुपये दिए जाते हैं,जबकि दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 25 लाख रुपये की धनराशि दी जाती है। निरीक्षण टीम में डॉ.रोहित ग्रोवर,शुभम चौहान समेत बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.अजेय विक्रम सिंह सहित आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page