Spread the love

रुद्रपुरशोभायात्रा रुद्रपुर बाजार स्थित पांच मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई सिडकुल चौक चौक पहुँची लगभग 3 किलोमीटर लंबी पैदल यात्रा के रूप में निकाली गई। ढोल-नगाड़ों, बैंड-बाजों और जयकारों के बीच श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा के जयघोष से पूरे मार्ग को गूंजय मान कर दिया । फूलों से सजी झांकियाँ, नृत्य-गीत, और महिलाओं-बच्चों की पारंपरिक पोशाकों में सहभागिता ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।इस अवसर पर सिडकुल गणपति महोत्सव समिति के संरक्षकगण और संयोजक अग्रिम पंक्ति में नज़र आए। इनमें शामिल रहे –

  • टाटा मोटर्स प्लांट हेड श्री महेश सुगुरू,
  • बजाज ऑटो प्लांट हेड श्री अरुण टोंक
  • टाइटन प्लांट हेड श्री संजय सिंघल
  • टाटा मोटर्स श्री प्रदीप सांगवान
  • CEWS प्रेसिडेंट श्री श्रीखर सिंह साथ ही प्रमुख संयोजकों और सहयोगियों में श्री अजय तिवारी,रवि सिंह,श्री कुशल अग्रवाल,विष्णु दत्त, तेजराम बघेल, पीबीएस रावत, ललित जोशी, सीए हरनाम चौधरी, विकार नकवी, दीपेश चौहान, विश्वजीत चक्रवर्ती, रविअग्रवाल,राकेश पांडे, राजेश मिश्रा, राजेश मंडल, दिलीप,  संदीप सैनी, दीपक सोनी, हरविन्द्र सिंह चुघ, शरद अग्रवाल, मनोज सक्सेना, पंकज, सुनील पिपले, नफीस अहमद, अनूप सिंह, संतोष रगोड़े, हरीश गौरव, अमित गर्ग, माहेश्वरी जी, अनित सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, मयंक श्रीवास्तव, दिनेश जोशी, मनीष भट्ट, प्रीति, रूबी, राजेश सैनी, नितिन गुप्ता, हिमांशु, आनंद दास, बालेंदु, यासमीन, कविता, मनीषा भट्ट समेत बड़ी संख्या में सिडकुल परिवार और नगरवासी शामिल हुए।

You cannot copy content of this page