Spread the love

रूद्रपुर उधम सिंह नगर पुलिस को नाबालिग अपहरण और दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता मिली है।एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख़्त निर्देशों पर कोतवाली गदरपुर पुलिस ने ₹10,000 के इनामी और लंबे समय से फरार अभियुक्त विवेक दास को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी नाबालिग के अपहरण, दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत वांछित था।पुलिस टीम ने करीब 2000 किलोमीटर तक कई राज्यों में लगातार दबिश दी।मोबाइल सर्विलांस और तकनीकी सहायता से आरोपी की लोकेशन ट्रेस की गई।अयोध्या से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश बॉर्डर क्षेत्र में छिपने के प्रयास को पुलिस ने नाकाम किया।अंततः आरोपी को अयोध्या के रामपुर हेलवारा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।इससे पहले पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया था।आरोपी के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्ल्यू और कुर्की वारंट भी जारी हो चुके थे।गिरफ्तारी के बाद पुलिस की सराहना की जा रही है और आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच जारी है।

You cannot copy content of this page