Spread the love

गदरपुर। नगर क्षेत्र में दिन-प्रतिदिन बढ़ते बंदरों के आतंक से आमजन को निजात दिलाने हेतु गदरपुर नगर पालिका ने विशेष अभियान चलाया। नगर पालिका अध्यक्ष मनोज कुमार गुंबर (मिंटू) के दिशा-निर्देश पर अधिशासी अधिकारी कैलाश सिंह पटवाल द्वारा बंदर पकड़ने वाली टीम को आमंत्रित किया गया। टीम ने अभियान की शुरुआत आज से की।
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर में इस अभियान के तहत कुल 18 बंदरों को सुरक्षित रूप से पकड़ा गया, जिससे स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी जब तक नगर क्षेत्र बंदरों से पूर्णत: मुक्त नहीं हो जाता और नागरिक निर्भय होकर अपना दैनिक कार्य कर सकें।
इस मौके पर सभी पार्षदगण, नगर पालिका के कर्मचारी एवं बंदर पकड़ने वाली टीम मौजूद रही। नगर क्षेत्र के नागरिकों ने नगर पालिका की इस पहल की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

You cannot copy content of this page