Spread the love


हल्द्वानी।
शहर में सीवर व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए एडीबी सहायतित हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत पीली कोठी चौराहे से नीम चौराहे तक गहरी सीवर लाइन बिछाने का निर्माण कार्य 20 जनवरी 2026 से प्रारंभ किया जाएगा। इस कार्य के चलते उक्त मार्ग पर यातायात पूरी तरह प्रभावित रहेगा।
शहरी विकास विभाग की परियोजना इकाई यूयूएसडीए हल्द्वानी द्वारा यह कार्य कार्यदायी संस्था मैसर्स बीआईपीएल–डीआरए जेवी अहमदाबाद के माध्यम से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान मार्ग पर चौपहिया वाहनों एवं भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा, जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है।प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे निर्माण अवधि के दौरान वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें तथा यातायात नियमों का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करें, ताकि कार्य समयबद्ध और सुरक्षित ढंग से पूरा किया जा सके।
नगर प्रशासन के अनुसार यह परियोजना पूर्ण होने के बाद क्षेत्र में जल निकासी और स्वच्छता व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार होगा, जिससे भविष्य में जलभराव और गंदगी की समस्या से राहत मिलेगी।निर्माण कार्य की अवधि के दौरान यातायात पुलिस द्वारा आवश्यकतानुसार मार्ग परिवर्तन एवं दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यात्रा से पूर्व यातायात सूचना अवश्य प्राप्त करें।

You cannot copy content of this page