
केलाखेड़ा । श्री गुरु नानक देव जी के 557 वें प्रकाश पर्व के दौरान गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा केला खेड़ा में संगत के सहयोग से एक रक्त जांच शिविर लगाया गया। जिसमें दर्जनों महिला पुरुषों द्वारा अपने रक्त की जांच और रक्त ग्रुप की जानकारी हासिल की गई । गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष परमजीत सिंह ने बताया कि गुरु नानक जयंती के उपलक्ष में बाया पैथ लैब केला खेड़ा के डॉक्टर सुखदेव सिंह के दिशा निर्देशन में गुरुद्वारा परिसर में एक रक्त जांच शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें रक्त जांच की सेवा अमन और अहमद ने निभाई । डॉ सुखदेव सिंह ने कहा कि बाया पैथ लैब पर प्रत्येक शनिवार प्रातः 6:00 बजे से 10:00 बजे तक शुगर की जांच फ्री की जाती है साथ ही दिल्ली से डॉक्टर लाल पैथ लैब वाली जांचे भी की जाती हैं उन्होने बताया कि उनकी लैब में घर से सैंपल लेने की सुविधा भी उपलब्ध है । चिकित्सकों के अनुसार हर नागरिक को समय समय पर अपने रक्त की जांच करवाने के साथ निर्धारित अवधि में रक्तदान भी करना चाहिए।










