Spread the love

गदरपुर। समृद्धि कृषक सगंठन सहकारी समिति लिमिटेड गदरपुर उधम सिंह नगर में एनसीडीसी देहरादून द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का आयोजन गया। जिसके मुख्य बिंदु एफपीओ बिजनेस को बढ़ाना तथा एफपीओ की गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करना है । एन सी डी सी देहरादून के क्षेत्रीय निदेशक अमित कुमार निगम जी द्वारा एफ पी ओ के बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैकेजिंग, एडवर्टाइजिंग क्वालिटी कंट्रोल और मार्केटिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा । कृषि विज्ञान केंद्र पशुपालन विभाग काशीपुर के डा०अनिल सैनी द्वारा बताया गया कि एफपीओ द्वारा अपने चुने हुए बिजनेस के साथ अन्य बिजनेस भी करने चाहिए जो किसानों के हित में हो और उनसे उनकी आय में बढ़ोत्तरी हो सके।
डा० संजीव मिश्रा A.D. MCDC देहरादून द्वारा एफपीओ की गतिविधियां एवं लक्ष्य क्या है, पर विल्तृत जानकारी दी गई, इसकी कार्यान्वयन एजेंसी क्या-क्या है, एफ०पी०ओ०का डाटा बेज कैसे तैयार करें,इक्विटी शेयर एवं धन स्कीम अन्तर्गत फंड का उपभोग कृषक उत्पादक संगठनो के प्रबन्धन पर लागत की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई साथ ही उनके द्वारा एफ पी ओ को नए सदस्य जोडने और डेटा बेज इकट्ठा करने के लिए भी प्रेरित किया गया । समिति अध्यक्ष त्रिलोक चंद कंबोज द्वारा एफ पी ओ की गतिविधियों की जानकारी दी गई । सीईओ सीमा रानी द्वारा एफ पी ओ चुने हुए बिजनेस के साथ और कौन से बिजनस करने वाला है और कैसे करने वाला हैं, जानकारी प्रदान की । मंडी सचिव योगेश कुमार द्वारा एफपीओ मंडी के साथ जुड़ कर कैसे कार्य कर सकता है विषय पर जानकारी प्रदान की । गदरपुर क्षेत्र की लेखपाल ज्योति एवं मंजू बिष्ट ने भी अपने अनुभव सांझा किए।प्रशिक्षण के दौरान एफपीओ बोर्ड सदस्यों विनोद कुमार गुंबर,सुरजीत कुमार डाबर,वीरेन्द्र सिंह,अशोक कुमार कक्कड़,चंद्र सिंह एवं सदस्य महेश कुमार,गोविंद सिंह व कुंदन लाल द्वारा अपने-अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त कर शंकाओं के समाधान भी प्राप्त किये । इस अवसर पर रश्मि रावत,कुसुम, कुमारी मंगोला,रेखा रानी,
अमलेश कोरंगा,तारावती,पुष्पा देवी,गुरुचरण सिंह,विनोद कुमार हुड़िया,विजय कुमार यादव,रिषभ कुमार,रूपांशु ठुकराल,शुभम आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page