गदरपुर । एस एस पब्लिक स्कूल ,गदरपुर के चार छात्रों ने ताईकवांडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए , काशीपुर स्टेडियम में आयोजित प्रदेश स्तरीय चेम्पियनशिप में ब्रॉन्ज़ मेडल प्राप्त करके विद्यालय , माता पिता और अपने कोच हिमांशु जोशी का नाम रौशन किया है ।मैडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ी मोहम्मद अनस , रोहन कुमार, युवराज कार्की ,अनुज कुमार कंबोज को विद्यालय के चैयरमैन श्री डी पी सिंह ने इस उपलब्धि पर ताईकवांडो के कोच हिमांशु जोशी को बधाई दी तथा सभी चारों खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य स, परविंदर सिंह ने चारों खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए उच्चस्तरीय क्रीड़ाओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।इस अवसर पर विद्यालय परिवार के उपस्थित सभी टीचर्स स्टाफ ने सभी का अभिनंदन किया ।











