
टूटी सड़क बनी हादसे का कारण एनएच के द्वारा नहीं लगाया गया चेतावनी बोर्ड ना सड़क की की गई मरम्मत
लोहाघाट चंपावत राष्ट्रीय राजमार्ग में मानेश्वर के पास आज शुक्रवार शाम 5:00 बजे के लगभग एक बड़ा सड़क हादसा हो गया ।हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ से टनकपुर की ओर जा रही कार मानेश्वर के पास लगभग 30 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों को राहगीरों व स्थानीय लोगों के द्वारा खाई से बाहर निकाला गया तथा उपचार के लिए चंपावत जिला चिकित्सालय भेजा गया है। लोगों ने बताया किसी भी घायल को गंभीर चोट नहीं आई है। आसपास के लोगों ने बताया हादसे का कारण यहां पर को टूटी हुई सड़क है लोगों ने कहा लंबे समय से सड़क यहां पर क्षतिग्रस्त हुई है पर एनएच के द्वारा यहां पर ना तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाए गए और ना ही सड़क की मरम्मत की गई है जिस कारण आज यह हादसा सामने आया है ।स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क मरम्मत तथा चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। लोगों ने कहा गनीमत रही हादसे में किसी की जान नहीं गई।










