Spread the love



मसूरी नगर पालिका चुनाव को लेकर नामांकन पत्रों की ब्रिकी के साथ ही नामांकन भी होने शुरू हो गये। नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए 6 प्रत्याशियों ने 14 नामांकन फार्म खरीदे, वहीं सभासद के पदों पर 121 नामांकन पत्र खरीदे गए। मसूरी नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के रिटर्निंग आफिसर गौरव चटवाल ने बताया कि नगर पालिका चुनाव में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें 6 प्रत्याशियों सरिता पवार, नैंन्सी कैंतुरा, भरोसी रावत, उपमा पंवार गुप्ता, मीरा सकलानी व अनीता थलवाल ने 14 नामांकन पत्र खरीदे हैं। वहीं सभासद पद के रिटर्निंग आफिसर रघुवीर सिंह बिष्ट ने बताया कि सभासदों पद पर 121 नामांकन पत्र खरीदे गये जिसमें में वार्ड नंबर 13 से तीन बार की निर्वाचित सभासद जसबीर कौर, वार्ड नंबर 11 ने चंद्र लाल, वाडं नंबर 1 से अंजना असवाल, व वार्ड नंबर 11 से कुलदीप रौछेला ने सभासद पर के लिए नामांकन किया। उन्होने कहा कि रविवार को भी प्रत्याषी नामांकन कर सकते है। मसूरी नगर पालिका चुनाव के वार्ड नंबर 13 से पूर्व सभासद जसबीर कौर ने कहा वह पिछले 15 सालों से लगातार जनता के सहयोग से पालिका की सभासद बन रही है। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा क्षेत्र का भरपूर विकास किया गया है । परंतु पिछली बोर्ड में पूर्व पालिका अध्यक्ष का सहयोग ना मिलने के कारण वार्ड में कई काम अधूरे रह गए हैं। उन्होने कहा कि क्षेत्र की जनता उनके कामों को देखते हुए उनको वोट देगी।जसबीर कौर ने जनता से करी अपील किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए और मसूरी के विकास को लेकर सही जनप्रतिनिधि का चयन करे।

You cannot copy content of this page