Spread the love

श्री भट्ट ने मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉक्टर प्रवीण कुमार वर्मा और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर अतुल पांडे से समीक्षा बैठक कर अस्पताल के वर्तमान परिस्थितियों की जानकारी देते हुए कमियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। श्री भट्ट ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 100 बेड के इस अस्पताल में अभी तक 68 बेड चल रहे हैं जबकि सभी 100 बेड संचालित होने चाहिए। इसके अलावा वेंटिलेटर की व्यवस्था करने सहित सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स के पद सहित खाली पड़े पदों पर जल्द नियुक्ति किए जाने और अन्य आवश्यक उपकरण जल्द से जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री भट्ट ने कहा कि मजदूर भाइयों और उनके परिवारों के उपचार के लिए संचालित इस 100 बेड के अस्पताल में यथा शीघ्र सभी कर्मियों को पूरा किया जाना आवश्यक है।

You cannot copy content of this page