
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रांतीय प्रवक्ता अनिल शर्मा रमपुरा स्थित वाल्मीकि मंदिर में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पहुंचे, जहां उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण किया, और पुण्य लाभ अर्जित किया l इससे पूर्व श्री शर्मा ने कथा व्यास राजवीर शास्त्री का माल्यार्पण कर, उन्हें पगड़ी पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया l बाद में श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता अनिल शर्मा का फूलमाला पहनाकर एवं शॉल ओड़ाकर स्वागत किया गया l इस अवसर पर बड़ी संख्या में रमपुरा के लोग उपस्थित थे ।











