Spread the love

उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आजाद नगर ट्रांजिट कैंप पहुंची, जहां उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नव निर्वाचित पार्षद बने सुशील मंडल का फूल माला पहनाकर एवं शॉल ओड़ाकर भव्य स्वागत किया l यहां श्रीमती शर्मा ने कहा कि सुशील मंडल, पार्टी के निष्ठावान, समर्पित, और जुझारू कार्यकर्ता है, और वह पार्टी की मजबूती के लिए हमेशा काम करते रहे हैं, श्रीमती शर्मा ने कहा कि अपनी व्यवहार कुशलता, और लोगों के सुख-दुख में हमेशा उपलब्ध रहने की वजह से वह दूसरी बार ऐतिहासिक वोटो से जीतकर निगम के पार्षद बने हैं, जिसके लिए कांग्रेस पार्टी को उन पर गर्व है,श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह दूसरी पारी में भी क्षेत्र के विकास में हमेशा अग्रणीय रहेंगे l इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा, राम भरोसे लाल, वीरपाल पांडे, ममता, सुमन, दीनदयाल,सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page