उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने नगर निगम में पहुंचकर महापौर बने विकास शर्मा को बुके प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी, और अपेक्षा की कि वह दलगत राजनीति से ऊपर उठकर शहर के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे, श्रीमती शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर कौमी एकता का गुलदस्ता है, और वह नगर निगम के नए महापौर बने विकास शर्मा से उम्मीद करती हैं कि वह क्षेत्र के सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखते हुए रुद्रपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे, श्रीमती शर्मा ने नए महापौर विकास शर्मा को विश्वास दिलाया कि उनकी पार्टी और वह स्वयं उनके द्वारा शहर के विकास में किए जाने वाले हर विकास कार्य का पुरजोर समर्थन करेगी,और शहर के विकास में उनका पूरा साथ देंगी, उन्होंने महापौर बने विकास शर्मा से उम्मीद जताई कि वह कांग्रेस के पार्षदों को साथ लेकर शहर के विकास में अग्रणीय भूमिका निभाएंगे ओर उनके साथ अन्याय नहीं करेंगे l इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा,सहित महानगर अध्यक्ष सी पी शर्मा, कांग्रेस की तरफ से मेयर का चुनाव लड़े मोहन खेड़ा, कांग्रेस नेत्री ममता रानी, महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी,महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,अरशद खान,उमर अली सलमानी,सतीश कुमार,सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।



