उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की बरिष्ठ उपाध्यक्ष और ६६ विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आदर्श कॉलोनी पहुंचकर नव निर्वाचित निगम पार्षद गौरव खुराना का फूल मलायें पहनाकर और उन्हे शॉल ओड़ाकर उनका स्वागत किया, यहाँ अपने संबोधन में श्रीमती शर्मा ने कहा की गौरव खुराना के परिवार से चौथी वार निगम का पार्षद बना है,स्वंम गौरव खुराना, दूसरी बार निगम पार्षद बने है, पूर्व में इनके पिताजी, भाभी जी भी निगम के पार्षद रहे है, इन्होंने हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर क्षेत्र का विकास किया है, श्रीमती शर्मा ने कहा की गौरव खुराना, क्षेत्र में सभी के सुख दुख में सहभागिता निभाते रहेंगे,और निः स्वार्थ भाव से जनता की सेवा करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा सहित खुराना परिवार और अन्य लोग मौजूद थे।

