
उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती मीना शर्मा छट घाट कल्याणी व्यू में आयोजित जय गुरुदेव के कार्यक्रम में पहुंची, जहां उन्होंने प्रवचन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस अवसर पर श्रीमती शर्मा ने जय गुरुदेव के चरणों में प्रणाम करते हुए कहा कि उन्होंने समाज को अहिंसा के रास्ते पर चलने और शाकाहारी बनने के लिए प्रेरित किया था,जिस पर हम सभी को चलने की आवश्यकता है, श्रीमती शर्मा ने कहा कि आज जिस तरह से हम जीवो की हत्या कर रहे हैं, और मांसाहारी बन रहे हैं उससे हमारे स्वास्थ्य के ऊपर ओर समाज पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है,और हमारी मानसिकता भी बदल रही है। श्रीमती शर्मा ने उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी को शाकाहारी बनने की आवश्यकता है, जिससे हमारा तन और मन स्वस्थ और प्रसन्न रहेगा । इस अवसर पर बड़ी संख्या में जय गुरुदेव के प्रशंसक उपस्थित थे । बाद में शहर के मुख्य मार्ग से जय गुरुदेव के प्रशंसको द्वारा चेतना रैली निकाली गई ।








