उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, बृहस्पतिवार को दोपहर रमपुरा पहुंची, जहां उन्होंने परमार्थ आश्रम के संरक्षक और धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने वाले स्वर्गीय चुन्नीलाल कोली की तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए l इससे पूर्व श्रीमती शर्मा कांग्रेस नेता अनिल शर्मा के साथ रमपुरा पहुंची, जहां उन्होंने परमार्थ आश्रम में पहुंचकर आश्रम के संस्थापक स्वर्गीय चुन्नीलाल कोली के 13वीं संस्कार कार्यक्रम में प्रतिभाग किया l इस अवसर पर श्रीमती शर्मा और कांग्रेस नेता श्री शर्मा ने स्वर्गीय चुन्नीलाल कोली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए, यहां श्रीमती शर्मा ने कहा कि स्वर्गीय चुन्नीलाल कोली सामाजिक और धार्मिक क्षेत्र में हमेशा सहयोग करते रहते थे l उनके निधन से क्षेत्र को अपूर्णीय क्षति पहुंची है,इस अवसर पर परमार्थ आश्रम में स्वर्गीय चुन्नीलाल कोली की स्मृति में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संतो और अन्य विशिष्ट लोगों ने भाग लिया,और स्वर्गीय चुन्नीलाल कोली को श्रद्धांजलि अर्पित की l इस दौरान श्रीमती शर्मा के साथ कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, सहित गब्बर कोली, राजू कोली, शंकर कोली, कुंवरपाल कोली, राकेश कोली, बनारसी दास कोली, सियाराम कोली,मुकेश कोली, रानी कोली, सरोज रानी,रामादेवी ठाकुर,विजय गुप्ता, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।


















