Spread the love

उत्तराखण्ड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की बरिष्ठ उपाध्यक्ष और ६६ विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विद्यायक का चुनाव लड़ी पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर भीम सैनिक गुजरात द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर प्रधान अतिथी अपने संबोधन में कहा की डॉक्टर अंबेडकर ने समाज में फैली तमाम कुरुतियों जैसे जात पात, छुआ छूत, अमीरी गरीबी, और ऊंच नीच को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,उन्होंने समाज को एक नई दिशा देने का कार्य किया, जिस पर हम सभी को ईमानदारी के साथ चलने की आवश्यकता है, इस से पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती मीना शर्मा द्वारा डॉक्टर अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्जवलित कर की गयी, यहाँ आयोजकों द्वारा श्रीमती शर्मा को बुके प्रदान कर एवं डॉक्टर भीम राव अम्बेडकर का चित्र प्रदान कर उनका भव्य स्वागत किया गया, इस अवसर पर बड़ी संख्या में भीम सैनिक कार्यकर्ता, विभिन्न दलों के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच निलेश वरिया,द्वारा की गई।

You missed

You cannot copy content of this page