
रूद्रपुर पूर्व पालिका अध्यक्ष, और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता श्रीमती मीना शर्मा, ने कहा है कि रुद्रपुर महानगरों की दौड़ में तेजी से आगे बड़ रहा है , यहाँ जिस तरह से शहर के व्यवसाय क्षेत्र में तेजी आई है,उस से स्पष्ट संकेत है की रुद्रपुर पूरे उत्तराखण्ड में अब्बल नम्बर पर पहुँच रहा है, श्रीमती शर्मा रुद्रपुर के भगत सिंह चौक पर बत्रा स्पोर्ट्स वाली गली में नव प्रतिष्ठान देल्ही फैशन गारर्मेंट का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन कर रही थी। इससे पूर्व देल्ही फैशन गार्मेंट के एम डी ने मुख्य अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, और कांग्रेस नेता अनिल शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर निगम पार्षद अवरार अहमद, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।








