Spread the love


शिक्षक दिवस के उपलक्ष में शिक्षकों को भी किया सम्मानित
ख़बर पड़ताल
रूद्रपुर उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ने महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के विभिन्न स्कूलों में दर्जन भर शिक्षकों को सम्मानित किया l इससे पूर्व श्रीमती शर्मा रविंद्र नगर स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहुंची, जहां उन्होंने शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाग लिया l यहां श्रीमती शर्मा ने पांच शिक्षकों को शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर तथा उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, इस अवसर पर अपने संबोधन में श्रीमती शर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज के दर्पण होते हैं, वह समाज में व्याप्त अंधियारे और बुराइयों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, श्रीमती शर्मा ने कहा कि हमारे जीवन में शिक्षा का बहुत महत्व है, और शिक्षक हमें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए शिक्षित बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करते हैं l कांग्रेस नेत्री श्रीमती शर्मा ने कहा कि शिक्षकों को भगवान से भी ऊपर माना गया है,उन्होंने कहा गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागू पांव,बलिहारी गुरु आपने जिन गोविंद दियो बताए l बाद में श्रीमती शर्मा खेड़ा, आदर्श कॉलोनी, ट्रांजिट कैंप आदि क्षेत्रों में भी गई, जहां उन्होंने विभिन्न स्कूलों में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों को सम्मानित किया l इस अवसर पर महान शिक्षाविद डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उन्हें श्रद्धांजलि दी गई,और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया l कार्यक्रम में श्रीमती शर्मा सहित शिक्षक के के शर्मा, कीर्ति निधि शर्मा, अन्नू सिंघल,मुन्नी आगरी,राजकुमारी कनौजिया, सहित महानगर महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मोनिका ढाली, पूर्व सभासद रामकृष्ण कनौजिया, शिवपद सरकार, मानसिंह, बाबू विश्वकर्मा, पूर्व सभासद पुदेना सैनी, अनिल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे l

You cannot copy content of this page