श्री गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, बुधवार को रुद्रपुर विधानसभा, अंतर्गत आयोजित कई कार्यक्रमो में शामिल हुई, जहां उन्होंने भगवान गनपति की पूजा अर्चना की और क्षेत्र की खुशहाली, तरक्की, और आपसी भाईचारे की मजबूती के लिए भगवान गणेश से प्रार्थना की, इधर श्रीमती शर्मा,रमपुरा,खेड़ा कॉलोनी सहित गंगापुर रोड स्थित कॉलोनी स्वर्णिम हिल में आयोजित श्री गणेश महोत्सव में भी पहुंची, जहां उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर श्रीमती शर्मा के साथ अवधेश सिंह, कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महानगर कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामप्रसाद, नितिन कुमार, अरविंद सक्सेना, अनिल शर्मा, सहित बड़ी संख्या में अन्य गनमान्य लोग उपस्थित थे।








